आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
हाईकमान से ख़फा क्यों हो रहे कांग्रेस नेता?
कांग्रेस पार्टी के लिए कल फिर एक बुरी ख़बर आई. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बाद कल कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उन्हें नज़र अंदाज़ करने का आरोप भी लगाया. 26 अप्रैल को ही उन्हें ये ज़िम्मेदारी दी गई थी. इस इस्तीफे के साथ ही वापस से कांग्रेस के इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. जी-23 ग्रुप जो कि अभी तक शांत दिख रहा था वो वापस से एक्शन में आ गया है. वहीं साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं और कांग्रेस सत्ता में वापस आने की हर संभव कोशिश कर रही है. ऐसे में शर्मा का इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है. हालांकि, शर्मा ने आश्वासन दिया है कि वो कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में भाग लेंगे. दूसरी तरफ हाल फिलहाल में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी बैठक शुरू हो सकती है. तो इन सब के बीच कांग्रेस के जी-23 नेताओं का अपने पद से इस्तीफा देना, क्या इशारा कर रहा है?
गुजरात में चुनाव से ऐन पहले क्यों रहे कैबिनेट में बदलाव?
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात कैबिनेट में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजेंद्र त्रिवेदी से राजस्व विभाग और पूर्णेश मोदी से सड़क और बिल्डिंग विभाग वापस ले लिया. फिलहाल ये दोनों विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं. हालांकि त्रिवेदी और पूर्णेश के पास अभी भी तीन मंत्रालय का पदभार है. इसके साथ ही हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वहीं जगदीश पांचाल को सड़क और बिल्डिंग विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. आपको याद हो तो जब गुजरात कैबिनेट रिशफल हो रहा था तो सबसे ज्यादा बात राजेंद्र त्रिवेदी को लेकर हो रही थी. उन्हें भूपेंद्र पटेल के बाद सरकार में नंबर 2 भी कहा जाता रहा. राजस्व मंत्री रहते हुए वो अपने औचक निरक्षण के लिए जाने जाते रहे हैं. अब उनका अचानक से राजस्व मंत्रालय से हटना कई सवाल खड़े करता है. अब गुजरात चुनाव में 4 महीने से भी कम समय बचा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. इसके इतर बिलकिस बानो केस को लेकर सरकार पहले से ही बैकफुट पर है. तो ऐसे में कैबिनेट रिशफल की ज़रूरत सरकार को क्यों पड़ी, क्या वज़ह है इसकी?
अस्पताल में कैश देने के क्या हैं नियम ताकि IT विभाग की न गिरे गाज?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि अगर आपने 20 हजार रुपये से ज्यादा का कैश दिया तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है. हालांकि ये नियम काफी पुराना है लेकिन कैश में बढ़ते इरेगुलेरिटीज की वज़ह से इनकम टैक्स ने वापस से लोगों को आगाह किया है. साथ ही विभाग ने कहा है कि अस्पतालों या किसी भी दूसरी जगह अगर आप बिना पैन कार्ड दो लाख से ऊपर के कैश की लेन-देन करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. इसी को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कई अस्पतालों को मॉनिटर कर रहा है. health service providers के डेटा से उन लोगों को ट्रैक कर रहा है जिन्होंने अस्पतालों में दो लाख से ऊपर कैश जमा किए हैं. तो इनकम टैक्स से जुड़े लेन-देन के नियम क्या हैं?
क्या है टोमैटो फ़्लू के लक्षण और बचाव?
कोरोना और मंकीपॉक्स के खतरे के बीच बच्चों में होने वाले टोमैटो फ्लू के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. अब तक इस फ्लू से 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. सभी संक्रमित पांच साल से कम उम्र के हैं. मेडिकल जर्नल द लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल के मुताबिक, मई में केरल में ये फ्लू फैलना शुरू हुआ था. साथ ही टोमैटो फ्लू को एक संक्रामक बीमारी बताया जा रहा है जो कि चिकनगुनिया या किसी वायरस की वजह से फैल रहा है. हालांकि इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. इस फ्लू की वज़ह से शरीर पर पड़े रहे लाल धब्बों ने बच्चों को लेकर चिंता पैदा कर दिया है. तो टोमैटो फ्लू है क्या और इसके सिम्टम्स क्या हैं, किस तरह के उपाय करने की ज़रूरत है?
इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
22 अगस्त 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...