scorecardresearch
 

बाल-बाल बचे DMK नेता ए. राजा, मंच पर गिरा लैंपपोस्ट, हादसे के वक्त दे रहे थे भाषण

यह घटना मयिलादुथुरै की है, जहां वह मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे. इस बीच तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा लैंपपोस्ट पोडियम पर गिर गया. लेकिन इससे पहले ही ए. राजा ने वहां से हटकर अपनी जान बचाई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. 

Advertisement
X
डीएमके नेता ए. राजा बाल-बाल बचे
डीएमके नेता ए. राजा बाल-बाल बचे

तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए. वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी मंच पर अचानक एक बड़ा लैंपपोस्ट गिर गया.

यह घटना मयिलादुथुरै की है, जहां वह मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे. इस बीच तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा लैंपपोस्ट पोडियम पर गिर गया. लेकिन इससे पहले ही ए. राजा ने वहां से हटकर अपनी जान बचाई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. 

इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोडियम पर लैंपपोस्ट के गिरने से ठीक पहले ए. राजा को वहां से हटते देखा जा सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement