scorecardresearch
 

विशिष्ठ सेवा के लिए सीबीआई के 60 सेवारत और रिटायर अधिकारियों को मिला सम्मान

सीबीआई के 60 सेवारत और रिटायर अधिकारियों को उनके सराहनीय काम के लिए पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर में आयोजित किया गया था जिसमें सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद और एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सराहनीय और विशिष्ट योगदान के लिए सीबीआई के कुल 60 सेवारत और रिटायर अधिकारियों को पुलिस पदक प्रदान किया गया है. अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने शनिवार को एजेंसी मुख्यालय में एक समारोह में अधिकारियों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया.

समारोह के दौरान, सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद और एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, वेंकटरमणी ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओबी), मुंबई को सर्वश्रेष्ठ शाखा के लिए एस के पलसानिया मेमोरियल ट्रॉफी और संयुक्त उपविजेता शाखा के लिए एचसी सिंह मेमोरियल ट्रॉफी सौंपी. एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि एसीबी, सीबीआई, चंडीगढ़ और ईओबी, सीबीआई, चेन्नई को भी सम्मानित किया गया है.

पदक पाने वाले अधिकारियों में एसपी रंजन कुमार सेठी, एएसपी इंदुमोहन सिंह नेगी, रबी नारायण त्रिपाठी, के लोखो मोसेस, इस्माइल बाबालाल पेंडारी और देवेंद्र सिंह, डिप्टी एसपी मुकेश कुमार, नितेश कुमार, नारायण चंद्र साहू, आर.पुरुषोत्तम, अजीत सिंह और सतीश चंद्र झा शामिल हैं.

रथिन कुमार दास, सुखविंदर सिंह, गणेश लिंगैया, पी. मुथुकुमार, एम. शशिरेखा, ज्योति रंजन बारिक और नकुल सिंह यादव, उप-निरीक्षक मुतुम रामो सिंह, महेश वसंत पाटिल और अनिल कुमार को भी पुरस्कार मिला है.

Advertisement

पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में सहायक उप-निरीक्षक चिचुला कांता राव, धर्मवीर सिंह, समशेर सिंह दलाल, केके ससी, ए दामोदरन, वीर सिंह, छिगन लाल, हेड कांस्टेबल गंगा लहरी भी शामिल थे. चन्द्रशेखरन पिल्लई, अभिजीत सेन, पार्थसारथी शेषाद्रि, प्रदीप कुमार दाश, टी. थिरुसरवनन, बुद्धदेव ओराँव, प्रसाद थंकप्पन, रमेश चंद, नारान मेरामनभाई भोचिया, कांस्टेबल अविनाश कुमार,

ई. वेलु, महेश चंद्र यादव, अजय कुमार बाली, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, अजीत कुमार सिंह, हेम चंदर तिवारी, मंटेना पॉप सिंह, आनंद राजाराम पंधारे, चेंथिलवेल पोन्नैया, मनोज नारायण पाटनकर और संतोष महादेव पवार, कार्यालय अधीक्षक पुष्पा जोशी, रंजनी सुब्रमण्यम, पूनम दुग्गल और निजी सहायक वसंत रंगाचारी को भी पदक देकर सम्मानित किया गया.


 

Advertisement
Advertisement