लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. केंद्र सरकार का गठन हो चुका है. NDA की सरकार बन गई है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन गए हैं. हालांकि जैसी कि उम्मीद थी और चुनाव से पहले जिस तरीके का माहौल था, इससे कहा जा रहा था कि बीजेपी तीसरी बार बड़ी जीत के साथ वापसी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एनडीए की सरकार जरूर बन गई है, लेकिन ये सवाल अभी भी बाकी है, आखिर बीजेपी के इस प्रदर्शन की वजह क्या रही?
1500 लोगों के बीच किया गया सर्वे
सी वोटर ने 1500 लोगों के बीच सर्वे करते हुए इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की है. जिसके आधार पर नई बातें निकलकर सामने आई हैं. इस सर्वे का निष्कर्ष कहता है कि 22.2 प्रतिशत लोग ऐसा मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह, गलत उम्मीदवारों को टिकट देना है.
योगी सीएम रहेंगे या नहीं, लोगों ने दिया जवाब
वहीं. यूपी में बीजेपी के नुकसान का जिम्मेदार कौन है, इस सवाल के जवाब में 28.3 प्रतिशत लोगों का कहना है कि इसके लिए राज्य के नेता जिम्मेदार हैं. वहीं, जब ये सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी में योगी को हटाने की तैयारी चल रही है, इस पर 42 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह लोग क्या मानते हैं?
अति आत्मविश्वास - 20.6 प्रतिशत
जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं - 14.4 प्रतिशत
गलत उम्मीदवार - 22.2 प्रतिशत
पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोषः 6.8 प्रतिशत
हिंदुत्व राग - 6.0 प्रतिशत
यूपी में बीजेपी के नुकसान का जिम्मेदार कौन?
राज्य के नेता - 28.3 प्रतिशत
केंद्रीय नेतृत्व - 21.9 प्रतिशत
पार्टी संगठन- 18.8 प्रतिशत

बीजेपी को यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान किससे हुआ?
संविधान बदलने का आरोपः 22.2 प्रतिशत
बेरोजगारी और महंगाईः 49.3 प्रतिशत
नेताओं और संगठन में राज्य की कमीः 10.0 प्रतिशत
सरकार के प्रति नाराजगीः 4.9 प्रतिशत
अयोध्या में हार की वजह क्या रही?
ओबीसी-दलितों में नाराजगी- 28.1 प्रतिशत
अखिलेश का पीडीए- 24.1 प्रतिशत
स्थानीय स्तर पर नाराजगी- 25.6 प्रतिशत
सरकार के प्रति नाराजगी- 13.8 प्रतिशत

बीजेपी में सीएम योगी को हटाने की तैयारी
हांः 42 प्रतिशत
चर्चा हो रही है--- 28.6 प्रतिशत
नहीं - 20.2 प्रतिशत
अगर योगी को हटाने की तैयारी है तो क्यों?
पार्टी का एक तबका नाराजः 25.5 प्रतिशत
गठबंधन सहयोगियों का दबावः 8.0 प्रतिशत
1 और 2 : 13.9 प्रतिशत
नहीं हटाए जाएंगे : 11.6 प्रतिशत
योगी विवाद में पार्टी नेतृत्व का स्टैंड?
योगी के साथ : 34.8 प्रतिशत
हटाने की सोच रहेः 28.9 प्रतिशत
मध्यस्थता की कोशिशः 7.2 प्रतिशत
राज्य के नेतृत्व पर छोड़ाः 6.4 प्रतिशत
उपचुनाव के नतीजों का सीएम योगी पर असर?
अच्छे नतीजे मजबूती देंगेः 38.9 प्रतिशत
खराब नतीजे कमजोर करेंगेः 25.6 प्रतिशत
कोई असर नहींः 17.1 प्रतिशत
योगी विवाद में संघ की भूमिका
योगी को समर्थन - 44.6 प्रतिशत
हटाने की सोच रहे - 20.1 प्रतिशत
मध्यस्थता की कोशिश - 5.2 प्रतिशत
पार्टी नेतृत्व पर छोड़ाः 12.2 प्रतिशत

योगी विवाद के पीछे राज्य में बीजेपी के ओबीसी नेता?
हां, वो हटाना चाहते हैं - 36.8 प्रतिशत
हां चर्चा को बढ़ावा दे रहे - 13.8 प्रतिशत
नहीं, वो शामिल नहीं - 25.3 प्रतिशत
ऐसा कुछ नहीं हो रहा - 9.0 प्रतिशत