कर्नाटक के हासन जिले में 38 बंदरों की मौत होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. हाईकोर्ट ने भी इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है, जिस पर 4 अगस्त को सुनवाई होनी है. हाईकोर्ट ने इस मामले में डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है. लेकिन उससे पहले पुलिस और वन विभाग ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं. जांच में सामने आया है कि इन बंदरों को बोरों में भरकर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम घुटने से इनकी मौत हो गई थी.
सामने आया है कि हासुन तालुक में बंदर परेशान कर रहे थे, जिसके बाद एक जमीन के मालिक ने बंदरों को पकड़ने के लिए आरोपियों को 40 हजार रुपये दिए. यशोदा और रामू ने 50 बंदरों को पकड़ा था. यशोदा और रामू पति-पत्नी हैं. दोनों ने बंदरों को खाने का लालच दिया और करीब हफ्ते भर तक खाना देने के बाद 28 जुलाई को उन बंदरों को पकड़ लिया और बोरों में भर दिया.
ये भी पढ़ें-- आंध्र प्रदेश के इस गांव में इंसानियत शर्मसार, 300 स्ट्रे डॉग्स को जहर देकर मार डाला!
बोरों में बंदरों को भरने के बाद उन्हें ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम घुटने की वजह से बंदरों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर, कपल और जमीन के मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला?
बेलूर तालुक के चौदानहल्ली गांव में स्थानीय लोगों को बोरों में भरे बंदर मिले थे. इनमें से 38 बंदरों की मौत हो चुकी थी जबकि 20 बंदर जीवित थे. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बंदरों को दफनाया था. इस मामले में वन विभाग की टीम जांच कर रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट में बंदरों को जहर देकर मारने की बात भी सामने आ रही है.