आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में सैकड़ों आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. इस मामले में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया है, जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मामला पश्चिमी गोदावरी जिले के लिंगापालेम गांव है, जहां कथित तौर पर 300 से ज्यादा आवार कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ललिता ने आवारा कुत्तों की हत्या के लिए लिंगापालेम गांव की पंचायत को जिम्मेदार ठहराया है.
एक्टिविस्ट ललिता का कहना है कि ग्राम पंचायत ने आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने की बजाय उन्हें मारने का फैसला लिया और जहर का इंजेक्शन देकर उन्हें मार डाला. उन्होंने दावा किया है कि वो गांव गई थीं, जहां उन्होंने देखा कि कुत्तों को दफनाया जा रहा है. उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
ये भी पढ़ें-- कर्नाटक: 38 बंदरों को जहर देकर मारा, बोरे में थे शव; HC ने लिया संज्ञान
ललिता ने आजतक से बात करते हुए बताया, "मैं उस गांव में गई थी और वहां कई कुत्तों के शवों को देखा जो सड़ चुके थे. मैंने जब गांव वालों से पूछा तो पता चला कि पंचायत के अधिकारियों ने कुछ लोगों को शामिल किया, जिन्होंने कुत्तों को जहर देकर मार डाला."
इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने धर्माजीगुडेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ललिता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 और एनिमल एक्ट की धारा 11(I) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए धर्माजीगुडेम थाने के एसआई रमेश ने कहा, "लिंगापेलम ग्राम पंचायत के लोगों ने 24 जुलाई को 300 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला. मामला तब सामने आया जब एक एनिमल एक्टिविस्ट गांव पहुंची. उन्होंने 29 जुलाई को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है."