पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में हाथियों के झुंड ने कई महिलाओं को कुचल दिया जिसमें तीन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना जिले के कालचीनी ब्लॉक के दक्षिण मेंडाबाड़ी गांव में हुई. यह घटना गुरुवार दोपहर उस समय हुई, जब ये महिलाएं लकड़ी इकट्ठा करने के लिए चिलापाटा जंगल गई थीं.
हाथी ने तीन महिलाओं को कुचला
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गांव की 10 महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने गई थीं. इस दौरान उनका सामना जंगली हाथियों के झुंड से हो गया. हाथियों को देखकर समूह की छह महिलाएं किसी तरह भागकर अपने गांव लौटने में सफल रहीं, लेकिन चार महिलाएं फंस गईं.
गांव लौटने के बाद, ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी फंसी महिलाओं को निकालने के लिए जंगल पहुंचे. वहां उन्होंने तीन महिलाओं - चंदामणि ओराओ, सुकरमणि लोहार और रेखा बर्मन के विकृत शव बरामद किए. घटना के दौरान घायल हुई एक महिला, नीमा चारवार, को ग्रामीणों ने जंगल से बचाया और तुरंत अलीपुरद्वार सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
वन विभाग ने एक महिला की बचाई जान
मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वन विभाग ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों से जंगल में जाने से पहले सतर्क रहने की अपील की है. इस घटना के बाद, दक्षिण मेंडाबाड़ी गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और दुख का माहौल है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों द्वारा इंसानों पर हमला करना कोई नई बात नहीं है. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण बढ़ रही है.