प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर एक नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को देशभर से मिले लगभग 1200 तोहफों की ई नीलामी की जाएगी. यह नीलामी प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस नीलामी प्रक्रिया में आप भी हिस्सा ले सकते हैं. यह नीलामी वेब पॉर्टल pmmementos.gov.in के जरिए होगी. इसके जरिए इकट्ठा होने वाली धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे मिशन में किया जाएगा.
इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी के जिन तोहफों की नीलामी की जाएगी, उन्हें देशभर के नेताओं और खिलाड़ियों सहित विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री को उपहारस्वरूप दिया था. नीलामी के लिए इन तोहफों की शुरुआत कीमत 100 रुपये रखी गई है जबकि अधिकतम 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए इन तोहफों की एक विशेष प्रदर्शनी नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट (एनजीएमए) में लगाई गई है. इस बार प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया सबसे बेशकीमती उपहार उन भारतीय खिलाड़ियों का है, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और पैरालिम्पिक गेम्स में मेडल जीते हैं.
एनजीएमए के एक अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में मिले इन 1,000 से अधिक तोहफों के संग्रह को एग्जिबिट करना सम्मान की बात है. अब इन उपहारों को आम जनता भी देख सकेगी. इन सभी उपहारों की 17 सितंबर से नीलामी की जाएगी और इन ऐतिहासिक उपहारों को खरीदने के लिए कोई भी बोली लगा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो चीजें उपहार में दी गई हैं, उनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मोदी को उपहार में दी गई रानी कमलापति की प्रतिमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई हनुमान की मूर्ति और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उपहार में दिया गया त्रिशूल है.
नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स के निदेशक तेमसुनारो जमीर ने कहा कि मेडल विजेता खिलाड़ियों के हस्ताक्षरित टीशर्ट, बॉक्सिंग ग्लव्स, जैवलिन और रैकेट जैसे स्पोर्ट्स आइटम का भी एक विशेष कलेक्शन है.
अन्य विशेष उपहारों में अयोध्या के श्रीराम मंदिर और वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर की रेप्लिका भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के जिन उपहारों की नीलामी की जाएगी, उसमें एनसीपी नेता अजीत पवार द्वारा उपहार में दी गई देवी महालक्ष्मी की प्रतिमा सहित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी द्वारा उपहार में दी गई भगवान वेंकटेश्वर की तस्वीर शामिल है. इसके अलावा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की एक विशेष प्रोटोटाइप प्रतिमा भी शामिल है, जिसका हाल ही में इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया था. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इस प्रोटोटाइप प्रतिमा का बेस प्राइस पांच लाख रुपये है.
बता दें कि पहले भी तीन बार प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए उपहारों की नीलामी की गई है. सबसे पहली नीलामी जनवरी 2019 में की गई थी.