महाराष्ट्र के पुणे में एक ही स्थान पर तीन घंटे में दस हादसे हुए. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. यह घटना किसी एक्शन रीप्ले जैसी थी, जो सीसीटीवी में कैद हो गई. हमेशा की तरह, स्थानीय लोगों ने इन हादसों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
दरअसल, ये 10 हादसे मावल तालुका के देहू-येलवाड़ी मार्ग पर हुए. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं. स्थानीय लोगों ने गड्ढों को भरने की मांग की, लेकिन प्रशासन ने केवल मिट्टी से गड्ढे भर दिए. इससे स्थिति और बिगड़ गई.
बारिश के कारण मिट्टी कीचड़ में बदल गई और सड़क पर फैल गई. इसके चलते, इस मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक एक के बाद एक फिसलकर गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं. देखें Video:-
प्रशासन का यह अस्थायी समाधान अब जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन किसी की जान जाने से पहले इसका स्थायी हल निकालेगा.