scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

फॉग-स्मॉग से फ्लाइट्स और ट्रेन सेवाओं पर असर, सड़कों पर रेंग कर चलती दिखीं गाड़ियां, Photos

Smog in delhi
  • 1/8

उत्तर भारत में सोमवार, 15 दिसंबर को इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. स्थिति यह रही कि सुबह के समय कई जगहों पर विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई. कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है. रेल यातायात और सामान्य जनजीवन पर असर दिखाई दिया. कई इलाकों में आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह नहीं छंट पाया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Fog in Delhi
  • 2/8

दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भी है, जिससे आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं. IMD ने अपने पूर्वानुमान में आज (सोमवार) के लिए उत्तर भारत के 16 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया था.

Trains Running late due to Fog
  • 3/8

उत्तरी भारत में छाए घने कोहरे की वजह से रेल यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. दिल्ली में घने कोहरे से करीब 50 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली डिवीजन क्षेत्र में लगभग 50 ट्रेनें लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण दिखाई देना मुश्किल हो गया है, इसलिए ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं, ताकि कोई हादसा न हो.

Advertisement
How to check trains Running status
  • 4/8

यात्रियों के लिए सलाह है कि स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें. NTES ऐप या वेबसाइट (enquiry.indianrail.gov.in) पर जाकर ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

घने कोहरे के बीच यात्रियों के लिए अलर्ट
  • 5/8

वहीं, उड़ानों पर भी कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उत्तरी भारत में घने कोहरे के बीच यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है. कई उड़ानें देरी से चल रही हैं, कुछ रद्द हो गई हैं और कुछ को दूसरे जगह भेजा गया है. 

Flights late due to Fog
  • 6/8

एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने भी यात्रियों को अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सुबह visibility बहुत कम हो गई थी, जिससे दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुईं हैं. कुछ जगहों पर visibility जीरो तक पहुंच गई. 

IMD Weather Prediction
  • 7/8

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड का असर रहेगा. 24 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और सुबह-शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

IMD Forecast
  • 8/8

IMD के मुताबिक, 19 दिसंबर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 19 से 21 दिसंबर के बीच आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 

Advertisement
Advertisement