scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

दिसंबर में लग सकता है झटका, बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 1/10

अगले महीने (दिसंबर) की पहली तारीख को आम जनता को झटका मिलने की आशंका है. ये झटका एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के रूप में हो सकता है. दरअसल, तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को संशोधित करती हैं और ये अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की दरों पर निर्भर करता है.

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 2/10

देश में एलपीजी की कीमत सरकारी तेल कंपनियां निर्धारित करती हैं और हर महीने की पहली तारीख को ये संशोधित की जाती हैं. तेल विपणन कंपनियां दिसंबर की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन पर एक घोषणा कर सकती हैं. यानी 1 दिसंबर, 2020 से देशभर में रसोई गैस की कीमत में बदलाव होना तय है.

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 3/10

हालांकि, कोरोना संकट के दौरान लोगों को राहत देने के लिए घरेलू एलपीजी की कीमतों को स्थिर रखा गया है. उम्मीद कि जा रही है कि आगे भी राहत मिलेगी, लेकिन इसके लिए हमें 1 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. देश में लगभग सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन है और इसका उपयोग मुख्य रूप से खाना बनाने के लिए किया जाता है.

Advertisement
बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 4/10

एलपीजी की कीमतों में वृद्धि आम आदमी की जेब पर असर डालती है. हालांकि, एक अच्छी बात ये भी है कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. सिलेंडर खरीदने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में जमा हो जाती है और ये हर महीने बदलती है.

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 5/10

उधर, बीपीसीएल एलपीजी गैस का इस्तेमाल कर रहे 7 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के मन में सब्सिडी को लेकर सवाल भी चल रहे थे. इस सवाल को लेकर केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया गया. 

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 6/10

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीपीसीएल के निजीकरण के बाद भी उसके उपभोक्ताओं को रसोई गैस सब्सिडी मिलती रहेगी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘‘एलपीजी पर सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं को दी जाती है और किसी कंपनी को नहीं. इसलिए एलपीजी बेचने वाली कंपनी के स्वामित्व का सब्सिडी पर कोई असर नहीं होगा.’’

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 7/10

बता दें कि सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर हर वर्ष अधिकतम 12 रसोई गैस सिलेंडर(14.2 किलो गैस वाले) सब्सिडी वाली दर पर देती है. यह सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में दी जाती है. उपभोक्ता डीलर से बाजार मूल्य पर एलपीजी खरीदते हैं और बाद में सब्सिडी उनके खाते में आती है. 

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 8/10

सरकार तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), बीपीसीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के उपभोक्ताओं को सब्सिडी देती है.

बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 9/10

इससे पहले इस महीने की पहली तारीख से एलपीजी बुकिंग के भी नियम बदल गए. इंडेन गैस के ग्राहकों को बुकिंग के लिए नए नंबर का इस्‍तेमाल करना पड़ रहा है. दरअसल, इंडियन ऑयल ने इंडेन गैस की बुकिंग के नंबर को बदल दिया है. अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होता है.

Advertisement
बढ़ सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
  • 10/10

25 मार्च को घोषित किए गए लॉकडाउन के बाद 1 अप्रैल को लोगों को राहत तब मिली थी जब एलीपीजी की कीमत में कटौती की गई थी. तब दिल्ली में नॉन सब्सिडी सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता हुआ था. ये कटौती ऐसे समय में हुई थी जब देश में लॉकडाउन था और इस माहौल में एलपीजी सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई थी. दरअसल, लॉकडाउन में डर की वजह से पैनिक बुकिंग हो रही थी. इसके बाद के महीनों में भी सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव आया, लेकिन अब सबकी नजर 1 दिसंबर पर होगी, जब एलजीपी सिलेंडर की नई कीमत की घोषणा होगी. 

Advertisement
Advertisement