महाराष्ट्र की सियासत में वोटर लिस्ट में कथित धांधली को लेकर उबाल है. मुंबई में आज राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत तमाम विपक्षी दलों ने सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्ष का आरोप है कि 'वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर जोड़े गए हैं', जिसके खिलाफ यह शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. मुंबई पुलिस ने इस विरोध मार्च की इजाजत नहीं दी, इसके बावजूद विपक्षी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने पर अड़े हुए हैं.