कुदरत की ताकत के आगे किसी का बस नहीं चलता. रायगढ़ के उस गांव में एक भी घर सही सलामत नहीं बचा. हर घर में सिसकियां सुनाई दे रही हैं. गांववालों की आंखों में आंसुओं का सैलाब नजर आ रहा है. सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा और मलबे के नीचे दबी जिंदगी की तलाश होगी.