महाराष्ट्र के नासिक में अवैध रूप से निर्मित दरगाह को गिराने की कार्रवाई के दौरान हिंसक विरोध हुआ. मंगलवार रात को पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद बुधवार सुबह दरगाह को गिरा दिया गया. इस घटना में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया और 57 संदिग्धों की मोटरसाइकिल जब्त की गई.