महाराष्ट्र की सियासत अब किस करवट बैठेगी. इस पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं. अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार आगे की रणनीति बनाने के लिए कल पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं तो वहीं, उद्धव ठाकरे भी अपने विधायक और सासंदों के साथ मीटिंग करेंगे. आजतक संवाददाता साहिल जोशी से खास बातचीत में महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इस पर कहा कि NCP को सत्ता या विपक्ष में से एक में ही रखना पड़ेगा. देखें पूरा इंटरव्यूह.