मुंबई में शंकर सुतार, जिन्हें 'निसर्ग राजा' कहा जाता है. भीषण गर्मी में जंगल के जानवरों और पेड़-पौधों के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं, पिछले पांच सालों से गर्मियों में वह जंगल में पानी के पॉट रखते हैं ताकि प्यास से किसी जीव की जान न जाए. इस काम में कभी-कभी कॉलेज छात्र सर्वेश भी उनकी मदद करते हैं.