मुंबई में भारी बारिश के बाद एक बार फिर अंधेरी सबवे डूब चुका है. साल दर साल बारिश के बाद सबवे के ये स्थिति यही रहती है. इस बीच मुंबई में बारिश की वजह से भारी ट्रैफिक जाम भी लगा. बोरीवली, मलाड, गोरेगांव हर जगह लोगों का हाल बेहाल है.