ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का BMC सियासी नींव की तरह है जिसे बाला साहेब ठाकरे के राजनीतिक उदय का केंद्र माना जाता है. BMC चुनाव में ठाकरे परिवार की ताकत इससे समझी जा सकती है कि उन्होंने अब तक BMC के छह मेयर चुने हैं. एक समय था जब मुंबई और BMC में कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन बाला साहेब ठाकरे ने कांग्रेस की सत्ता को खत्म करके मुंबई को अपनी और अपने दल की राजनीति का केन्द्र बनाया.