महाराष्ट्र में उठी सियासी उठापटक ने प्रदेश की सियासत गरमा दी है. भजीजे अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के साथ छोड़ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का दामन थाम लिया. अजित शरद पवार की छत्रछाया में फले-फूले, लेकिन साथ ही चुनौती भी देते रहे. देखें.