scorecardresearch
 
Advertisement

शरद पवार के साथ आए अजित गुट के दो MLA, किरण लहमाटे और अशोक पवार ने बदला खेमा

शरद पवार के साथ आए अजित गुट के दो MLA, किरण लहमाटे और अशोक पवार ने बदला खेमा

अजित पवार को समर्थन देने वाले विधायकों में से दो विधायक वापस शरद पवार खेमे में लौट गए हैं. इन विधायकों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनसे किस कागज पर हस्ताक्षर कराए गए हैं. उधर, अजित और शरद पवार खेमे में शामिल होने वाले विधायकों से समर्थन वाले हलफनामे में हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement