महाविकास अघाड़ी के जनक माने जाने वाले शरद पवार ने एकनाथ शिंदे की सराहना की और महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई. महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट से पूछा गया कि एक ओर तारीफों के पुल मांधे जा रहे हैं और ये बात शिवसेना को हजम नहीं हो रही. मंत्री संजय का कहना है कि संजय राउत महाभारत का शकुनि है.