महाराष्ट्र की राजनीति में वोटर लिस्ट को लेकर घमासान छिड़ गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ‘देखना हैं की क्या अदालत में उन्हें न्याय मिलता है या नहीं मिल पाएगा?’ विपक्ष का आरोप है कि लोकसभा क्षेत्रों में 50,000 से 2,00,000 तक मतदाताओं का डबल रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसकी लिस्ट भी जारी की गई है. शिवसेना (यूबीटी) के अनुसार, इन सबूतों को इकट्ठा कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.