मराठी अभिनेत्री रुचिता जाधव ने मुंबई के पवई में हुए किडनैपिंग मामले के मास्टरमाइंड रोहित आर्य को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रुचिता जाधव ने बताया कि रोहित आर्य ने उन्हें एक फिल्म की कहानी के तौर पर वही अपहरण की घटना सुनाई थी, जिसे उसने बाद में असल में अंजाम दिया. रुचिता के अनुसार, रोहित ने उन्हें 4 अक्टूबर को एक फिल्म पर चर्चा के लिए मैसेज किया था, जिसकी कहानी 'होस्टेज सिचुएशन' पर आधारित थी.