मुंबई में तेज़ बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण विक्रोली पार्क इलाके में लैंडस्लाइड हुआ है. बीएमसी ने कहा कि इस लैंडस्लाइड में दो लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा, दो लोग घायल भी हुए हैं. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें अंधेरी और मिलन सबवे भी शामिल हैं, जहाँ पानी भरने से आवाजाही में परेशानी हो रही है.