महाराष्ट्र की राजनीति में निकाय चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) में दरार पड़ती दिख रही है. गठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस (MNS) की संभावित एंट्री को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपना लिया है, जिससे उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ गया है. कांग्रेस को डर है कि एमएनएस के साथ जाने से उसका पारंपरिक उत्तर भारतीय और अल्पसंख्यक वोट बैंक खिसक सकता है, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा.