NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम नितिन सप्रे, रामफुल चंद कनौजिया, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी हैं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नितिन सप्रे और राम फुल चंद कनौजिया हैं, जिन्होंने शूटर्स को हथियार मुहैया कराए थे. देखें...