scorecardresearch
 
Advertisement

Baba Amte की पोती Sheetal ने की खुदकुशी, परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट में गड़बड़ियों की कही थी बात

Baba Amte की पोती Sheetal ने की खुदकुशी, परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट में गड़बड़ियों की कही थी बात

बाबा आमटे की पोती डॉक्टर शीतल आमटे ने सोमवार को महाराष्ट्र के वरोरा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक मसले पर शीतल आमटे ने आत्महत्या की है. शीतल ने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल कर खुद की जान ले ली. वरोरा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डॉक्टरों ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया. शीतल आनंदवन की महारोगी सेवा समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संचालिका थी और पिछले कई सालों से अपने पति और परिवार के साथ मिलकर संस्था में आने वाले कुष्ठ रोगियों की सेवा कर रही थी. हाल ही में शीतल आमटे ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए महारोगी सेवा समिति में घोटाले की बात कही थी. इस पोस्ट को दो घंटे बाद उन्होंने डिलीट कर दिया था. आमटे परिवार ने बाद में शीतल के आरोपों को नकारते हुए कहा था कि शीतल डिप्रेशन और मेंटल स्ट्रैस में हैं और महारोगी सेवा समिति बहुत अच्छा काम कर रही है.

Sheetal Amte-Karajgi, the granddaughter of social worker Baba Amte, allegedly died by suicide after a family feud in Maharashtra's Warora. 39-year-old Sheetal Amte was a doctor as well as the CEO of the Maharogi Seva Samiti (MSS), a social service organisation founded by her grandfather Baba Amte. She allegedly took her life after a long-drawn public feud with her family over the running of the organisation.

Advertisement
Advertisement