इस वीडियो में हम आपको मिलवाएंगे महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडोज़ से और सुनाएंगे उनकी वीरता और शौर्य की गाथा. महाराष्ट्र में गढ़-चिरौली के जंगलों में शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट ने करीब दस घंटे चले एनकाउंटर में कम से कम 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया. कई घंटों तक चले इस एनकाउंटर में नक्सलियों के कई शिविर भी बर्बाद कर दिये गए. हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस बड़े एक्शन को अंजाम देने वाले सभी जवान महाराष्ट्र पुलिस की इलीट C-60 यूनिट के कमांडोज़ थे, जिन्हें जाना ही जाता है - नक्सलियों के काल के नाम से. देखें वीडियो.
As many as 26 bodies of Naxals have been recovered from the forest area of Gadchiroli in Maharashtra following an encounter of C-60 elite force of Maharashtra police with Naxals on Sunday. In this video, we will tell you about the C-60 force of Maharashtra police.