आज तक के शो आशा में नॉमिनेटेड राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने आतंक के मामलों में आरोपियों के बरी होने और जांच एजेंसियों की भूमिका पर बात की. उन्होंने कहा कि लगभग 17 साल तक मामला चलने के बाद भी आरोपी साबित नहीं हुए. कोर्ट ने कहा कि स्पॉट पंचनामा गलत था, घटना स्थल को घेरा नहीं गया था और सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई.