scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा, रनवे से फिसला Air India का प्लेन

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा, रनवे से फिसला Air India का प्लेन

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान AI-2744 रनवे से बाहर निकल गया. यह घटना सुबह 9:30 बजे के करीब हुई. अत्यधिक बारिश को इस घटना का कारण बताया जा रहा है. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि "AI 2744 जो कोच्चि मुंबई के लिए फ्लाइट थी, जब मुंबई में लैंड कर रही थी. उस वक्त रनवे एक्सकर्शन हुआ यानी की ये टचडाउन के बाद हुआ.

Advertisement
Advertisement