महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार बड़ा दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में ‘राजनीतिक भूचाल’ आएगा. शिंदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.भारत का यह सबसे लंबा समुद्री पुल दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ता है.
आएगा राजनीतिक भूचाल- शिंदे
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश "बुलेट स्पीड" से प्रगति कर रहा है. शिंदे ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद, राज्य में एक राजनीतिक भूचाल आएगा...हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मोदी 400 से अधिक सीटों के साथ (सत्तारूढ़ गठबंधन जीतकर) तीसरी बार सत्ता में लौटें, जबकि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन (लोकसभा की कुल 48 में से) 45 से अधिक सीटें जीतेगा.'
लोकसभा के चुनाव इसी साल अप्रैल/मई में होने की संभावना है.शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र का सत्तारूढ़ गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं, वह विकास के एजेंडे पर चुनावी मैदान में उतरेगी.
स्पीकर ने दिया था ये फैसला
मुख्यमंत्री का बयान राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के उस फैसले के दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे का गुट "असली शिवसेना राजनीतिक दल" है, और उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें दोनों गुटों के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी. एकनाथ शिंदे के पास 55 में से 37 विधायक हैं. इसके साथ ही स्पीकर ने अपने फैसले में साफ कर दिया है कि शिंदे गुट के सभी 16 विधायकों की सदस्यता बरकरार रहेगी.
विपक्षी दलों को विकास विरोधी करार देते हुए शिंदे ने कहा कि जून 2022 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में रुकी हुई विकास परियोजनाएं फिर से शुरू हो गईं हैं.