महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां के उल्हासनगर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी इसलिए की गई है, क्योंकि उसने अपनी पत्नी को बेटा नहीं होने पर जान देने के लिए उकसाया. जिससे तंग आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है.
यह भी पढ़ें: 'अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड है, लाइट मत जलाना...', बीमारी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड
अधिकारी के मुताबिक 33 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 25 वर्षीय पत्नी को बेटा न होने पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विशाल गवई ने दर्शना से प्रेम विवाह किया था. गवई द्वारा अपनी पत्नी के माता-पिता से पैसे मांगने के बाद उनके रिश्ते खराब हो गए. दो बेटियों को जन्म देने के बाद दर्शना का उत्पीड़न और बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जालना में खौफनाक वारदात... 13 साल के बच्चे ने पत्थर मारकर की महिला की हत्या!
एफआईआर में कहा गया है कि उसने 1 अप्रैल को उल्हासनगर में अपने घर की छत से फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गवई को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 80 (दहेज हत्या), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.