scorecardresearch
 

चेचिस नंबर से छेड़छाड़, फर्जी RC बनाकर बेचते थे चोरी की गाड़ियां... 3 RTO अधिकारी सहित 9 गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि शहर की अपराध शाखा ने दूसरे राज्यों से चुराए गए वाहनों को फर्जी दस्तावेजों के साथ महाराष्ट्र में रजिस्टर किए जाने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस करीब 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के 29 वाहन बरामद किए गए हैं, जो चोरी करके बेचे गए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने गुरुवार को वाहनों की चोरी और उनके चेसिस नंबरों के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें फिर से बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरटीओ अधिकारियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने बताया कि शहर की अपराध शाखा ने दूसरे राज्यों से चुराए गए वाहनों को फर्जी दस्तावेजों के साथ महाराष्ट्र में रजिस्टर किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अब तक करीब 5.5 करोड़ रुपये मूल्य के 29 वाहन बरामद किए गए हैं, जो चोरी करके बेचे गए थे.

यह भी पढ़ें- अपना मोबाइल लेने बदमाश के पीछे भाग रहे सिपाही को घोंपा इंजेक्शन, अस्पताल में मौत

मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं 10 केस 

पुलिस ने बताया कि सूचनाओं पर काम करते हुए रैकेट के मुख्य आरोपी जावेद अब्दुल्ला शेख उर्फ मनियार को छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ नवी मुंबई, ठाणे, मीरा भयंदर, धुले और औरंगाबाद में इसी तरह के दस मामलों दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि वह यूपी और हरियाणा में भी अपराधों में शामिल है.

Advertisement

आरटीओ अधिकारी भी मिले थे 

जावेद अन्य आरोपियों की मदद से दूसरे राज्यों से चुराए गए वाहनों के चेसिस और इंजन नंबरों को फर्जी नंबरों से बदल देता था. पुलिस ने बातया कि वाहनों को नागपुर और अमरावती जैसे शहरों में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में फिर से पंजीकृत किया गया था.

पुलिस ने कहा कि अमरावती के एक सहायक आरटीओ अधिकारी, एक मोटर परिवहन निरीक्षक और एक सहायक मोटर परिवहन निरीक्षक को भी मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरटीओ अधिकारियों ने कथित तौर पर वाहनों के पंजीकरण को मंजूरी दी और विवरण अपने पोर्टल पर अपलोड कर दिया. इससे लोगों को विश्वास हो गया कि इन वाहनों में कोई समस्या नहीं है, जबकि वे चोरी किए गए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement