scorecardresearch
 

कांपती आवाज, सिसकियां और नम आंखें... अजित पवार को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, लोग बोले- उनके जैसा नेता फिर नहीं होगा

बेशुमार भीड़... हर शख्स खामोश... आंखों में आंसू और रुंधे हुए गले... महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को पैतृक गांव काटेवाड़ी में हर चेहरा शोक में डूबा था. आसपास के इलाकों से लोग पहुंचे थे. बुजुर्गों की कांपती आवाज, महिलाओं की सिसकियां और युवाओं की नम आंखें उस शून्य को बयां कर रही थीं, जो उनके असमय चले जाने से पैदा हुआ है.

Advertisement
X
पुणे के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज ग्राउंड में अजित पवार को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग. (Photo: PTI)
पुणे के बारामती में विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज ग्राउंड में अजित पवार को श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग. (Photo: PTI)

महाराष्ट्र की सियासत का एक बड़ा चेहरा बुधवार को हुए विमान हादसे में खामोश हो गया. आज गुरुवार सुबह जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव काटेवाड़ी लाया गया, तो पूरा इलाका शोक में डूब गया. गांव की गलियों से लेकर उनके आवास के बाहर तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर आंख नम थी, हर गला रुंधा हुआ और हर जुबान पर एक ही सवाल- क्या वाकई अजित दादा अब नहीं रहे?

एजेंसी के अनुसार, सुबह होते ही काटेवाड़ी और आसपास के गांवों से लोग पैदल, बाइक और बसों में सवार होकर अजित पवार के घर की ओर निकल पड़े. घर के बाहर लंबी कतारें लग गईं. लोग हाथ जोड़कर, आंखों में आंसू लिए अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे थे. भीड़ के बीच-बीच में नारे गूंज उठते- अजित दादा अमर रहें, अजित दादा परत या... इन नारों में सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि एक अपने को खो देने का दर्द साफ झलक रहा था.

पार्थिव शरीर को बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी अस्पताल से लाकर काटेवाड़ी स्थित आवास पर रखा गया था. जैसे ही अंतिम दर्शन के लिए द्वार खुले, लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. बुजुर्ग महिलाएं रोते हुए जमीन पर बैठ गईं, युवाओं की आंखों से आंसू थे. कई लोग तो बस चुपचाप खड़े थे, जैसे शब्द ही खत्म हो गए हों.

Advertisement

Tears Slogans Last Darshan Crowds Gather to Pay Tribute to Ajit Pawar

65 वर्षीय गांव के बुजुर्ग गणपत थोंबरे की आंखें लगातार छलक रही थीं. कांपती आवाज में उन्होंने कहा कि 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि दादा अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके जैसा नेता न पहले हुआ, न आगे होगा. थोंबरे ने बताया कि अजित पवार उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन उन्होंने कभी अपने गांव और आसपास के इलाकों को नजरअंदाज नहीं किया. सड़क हो, स्कूल हो या अस्पताल... दादा हर छोटी-बड़ी समस्या पर ध्यान देते थे... कहते-कहते थोंबरे का गला भर आया.

यह भी पढ़ें: 'हम झोपड़पट्टी वाले, बेटी पर बहुत प्राउड होता था...' फ्लाइट क्रैश में एयर होस्टेस पिंकी को खोकर टूटे पिता

कई ग्रामीणों ने कहा कि अजित पवार सिर्फ एक नेता नहीं थे, बल्कि परिवार के सदस्य जैसे थे. गांव की बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने से लेकर किसान की फसल खराब होने पर मदद करने तक दादा हमेशा साथ खड़े रहते थे. यही वजह है कि आज उनका जाना लोगों को निजी नुकसान जैसा लग रहा है.

धाराशिव जिले के तेर गांव से आए चंद्रकांत माली ने कहा कि महाराष्ट्र ने आज हीरा खो दिया है. ऐसे नेता बार-बार पैदा नहीं होते. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम किया... बेहतर सड़कें, स्कूल, सिंचाई परियोजनाएं सब उनकी दूरदर्शिता का नतीजा हैं.

Advertisement

अंतिम दर्शन के दौरान परिवार का दर्द साफ झलक रहा था. उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ और जय पवार और छोटे भाई श्रीनिवास पवार शोक में डूबे हुए थे. सबके चेहरे पर गहरा दुख था, फिर भी वे हर शोकाकुल व्यक्ति के सामने हाथ जोड़ रहे थे.

राजनीति, सिनेमा और सामाजिक हस्तियां काटेवाड़ी पहुंचीं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अपनी पत्नी और बेटे अमित के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अभिनेता रितेश देशमुख सहित कई अन्य लोगों ने अजित पवार को अंतिम प्रणाम किया. हर कोई यही कहता नजर आया कि महाराष्ट्र ने एक मजबूत, जमीनी और विकासशील नेता खो दिया है.

Tears Slogans Last Darshan Crowds Gather to Pay Tribute to Ajit Pawar

काटेवाड़ी के बाहर खड़े कई बुजुर्गों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई नेता देखे, लेकिन अजित पवार जैसा नेता दोबारा नहीं मिलेगा. एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा कि दादा हमारे बच्चों का भविष्य थे. अब समझ नहीं आता कि आगे क्या होगा.

अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के खेल मैदान ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना था. रास्ते में हजारों लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अपने प्रिय नेता को आखिरी बार देखने के लिए उमड़े. कहीं फूल बरसाए जा रहे थे, तो कहीं लोग हाथ जोड़कर सिर झुकाए खड़े थे.

Advertisement

आज काटेवाड़ी गांव पूरे महाराष्ट्र के दर्द की तस्वीर बन गया था. आंखों में आंसू, रुंधे गले और टूटे दिलों के बीच एक ही बात बार-बार सुनाई दे रही थी- अजित दादा चले गए, लेकिन उनकी यादें, उनका काम और उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा.

दरअसल, बुधवार सुबह मुंबई से बारामती आ रहा प्राइवेट चार्टर्ड लियरजेट विमान रनवे से कुछ दूर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में अजित पवार सहित दो पायलट, एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. हादसे की खबर जैसे ही फैली, पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement