scorecardresearch
 

रायगढ़: संदिग्ध नाव और 3 AK-47 किसकी? देवेंद्र फडणवीस ने बताई 'ऑस्ट्रेलियन बोट' की पूरी कहानी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में Harihareshwar Beach पर एक संदिग्ध नाव मिली. इसमें तीन AK-47 राइफल भी थीं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि ये नाव ऑस्ट्रेलिया की है. फिलहाल आतंकी साजिश के एंगल से भी मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के रायगढ़ में लावारिस नाव मिली थी
महाराष्ट्र के रायगढ़ में लावारिस नाव मिली थी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में हथियारों से भरी नाव मिलने से खलबली मच गई है. नाव में तीन AK-47, गोलियां समेत कुछ विस्फोटक भी मिले हैं. इसको आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल ATS मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस बीच रायगढ़ में ही एक और लावारिस नाव मिली है, जिसकी जांच भी की जा रही है.

संदिग्ध नाव किसकी है इसपर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ बातें बताई हैं. उन्होंने कहा कि यह नाव ऑस्ट्रेलिया की महिला की है और खराब होने के बाद बहकर भारत के किनारे पर आ गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया- 3 AK47 राइफल मिलीं

मसले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि 16 मीटर लंबी एक लावारिस नाव मछुआरों को मिली. उनको स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रायगढ़ से मिली संदिग्ध नाव में 3 AK 47 राइफल और बारूद मिला. इनको वाटरप्रूफ बक्से में रखा गया था. फिलहाल ATS और कोस्ट गार्ड मामले की जांच में जुटे हैं.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस बोट का नाम लेडी हान है. इसकी मालिक ऑस्ट्रेलिया की महिला है. उसके पति इस बोट के कप्तान है. यह बोट मस्कट (ओमान) से यूरोप की तरफ जा रही थी. 

26 जून 2022 को इस बोट का इंजन खराब हुआ था. उस बोट पर मौजूद लोगों ने बचाने के लिए अलर्ट जारी किया था. फिर कोरिया की नेवी ने शिप से इन सब लोगों को बचा लिया था और फिर ओमान में छोड़ दिया था. लेकिन हाई टाइड होने की वजह से इस बोट को टो (निकाला) नहीं किया गया. फिर ये बोट अब Harihareshwar Beach में किनारे पर आकर लगी है.

बता दें कि जहां पर ये नाव मिली है, वह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है.

बरामद हथियार सिक्योरिटी कंपनी के?

फिलहाल सरकार ने इस बात का जवाब दे दिया है कि यह नाव किसकी है. लेकिन इसमें हथियार क्यों रखे गए थे? इसका पता लगाया जा रहा है. इस बीच यह भी सामने आया है कि MY Lady Han नाव को Neptune P2P Group ने प्राइवेट सुरक्षा प्रदान की थी. लेकिन अरब सागर में मॉनसून के दौरान यह नाव क्षतिग्रस्त हो गई. फिर कप्तान और बाकी क्रू को इमरजेंसी के तहत बचा लिया गया लेकिन खतरनाक मौसम की वजह से नाव को नहीं निकाला गया.

Advertisement

कंपनी ने मान लिया था कि नाव समुद्र में डूब गई होगी. लेकिन अब यह भारतीय तट पर पहुंची है. अब Neptune P2P ग्रुप और इस नाव के मालिक भारत और यूके की अथॉरिटी से संपर्क में बताए जा रहे हैं. जिससे नाव और इसमें मिले सामान को रिकवर किया जा सके.

NIA की टीम रायगढ़ रवाना, एक और लावारिस नाव मिली

रायगढ़ की घटना पर गृह मंत्रालय की भी नजर है. इस बीच NIA की तीन सदस्यों की टीम जांच के लिए रायगढ़ पहुंच रही है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के रायगढ़ में ही एक और लावारिस नाव मिली है. यह नाव श्रीवर्धन तट पर मिली है. फिलहाल इसकी भी जांच जारी है.

आतंकी करते रहे हैं ओमान रूट का इस्तेमाल

इस नाव के मिलने से खलबली इसलिए मच गई थी क्योंकि ओमान रूट का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना कोई पहली बार नहीं है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और रॉ ने कुछ महीनों पहले ओसामा और जीशान नाम के 2 PAK से ट्रेनिंग पाने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर ISI और Underworld के टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था.

पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा किया था कि दोनों ओमान के रास्ते ही पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारतीय खुफिया एजेंसियों को चकमा देने के लिए ओमान रूट का इस्तेमाल करती है.

Advertisement

ओसामा और जीशान ने साल 2021 में स्पेशल सेल के सामने भी खुलासा किया था कि उन्हें पाकिस्तान आईएसआई ने ओमान से पाकिस्तान तक पहुंचाने के लिए पानी के रास्ते का इस्तेमाल किया और वे बोट से पाकिस्तान गए थे.

 

Advertisement
Advertisement