scorecardresearch
 

नौसेना अफसर पर हमला, संजय राऊत बोले- नहीं होना चाहिए ऐसा फौरी रिएक्शन

मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा पर शिवसैनिकों के हमले के बाद पार्टी बैकफुट पर है. इस हमले को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि यह त्वरित प्रतिक्रिया थी. ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन यह सुनियोजित हमला नहीं था. हमने इस बात से इनकार नहीं किया है कि पूर्व वरिरष्ठ अफसर पर हमला करने वाले लोग शिवसेना से जुड़े हुए नहीं थे.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो-PTI)
शिवसेना सांसद संजय राउत (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय राउत ने हमले को बताया फौरी प्रतिक्रिया
  • कहा- घटना पर अफसोस, यूपी में ऐसा क्यों नहीं होता
  • लोकतंत्र में आलोचना का सबको हक-संजय राउत

मुंबई में नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा पर शिवसैनिकों के हमले के बाद पार्टी बैकफुट पर है. इस हमले को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि यह त्वरित प्रतिक्रिया थी. ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन यह सुनियोजित हमला नहीं था. हमने इस बात से इनकार नहीं किया है कि पूर्व वरिष्ठ अफसर पर हमला करने वाले लोग शिवसेना से जुड़े हुए नहीं थे.

संजय राउत ने कहा कि नौसेना के पूर्व अफसर पर हमले के आरोपियों पर हमने कार्रवाई की है. लेकिन इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि हमले के लिए उकसाया किसने? संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आलोचना करने का अधिकार है. हम सभी करते हैं. हम मार पीट की बात नहीं करते हैं.

शिवसेना सांसद ने कहा कि पूर्व नौसेना के अफसर के हमले का हमें अफसोस है लेकिन क्या यूपी एक कैप्टन की इस तरही से पिटाई हुई थी, उस पर किसी ने खेद जताया क्या?  

शिवसैनिकों के हमले पर संजय राउत ने कहा कि धैर्य से काम लेना चाहिए. ऐसी फौरी प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करनी चाहिए. यहां सभी को आलोचना करने का अधिकार है. हम सभी आलोचना करते हैं. भविष्य में भी हम आलोचना करेंगे. हमें हिंसा के लिए उकसाना नहीं चाहिए. यूपी में एक पूर्व सैनिक परिवार पर हमला किया गया. उत्तर प्रदेश में उस पर किसी ने अफसोस जताया क्या? ऐसा नहीं होना चाहिए. 
 
पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा के सीएम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मांगने के सवाल पर संजय राउत बोले. उन्होंने कहा कि आप (मदन शर्मा) पर हमला हुआ. सरकार ने कानून के अनुसार कार्रवाई की. लेकिन जब इस्तीफा मांगते हैं इसका मतलब है कि आप किसी का माइक मनकर बात कर रहे हैं.

Advertisement

कंगना रनौत के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि हम मानसिक रूप से तैयार थे कि अगर महाराष्ट्र में हमें शासन करना है तो ऐसी चुनौतियां आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement