केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास आठवले ने मुंबई में पिटाई मामले में नौसेना के पूर्व अफसर मदन शर्मा से रविवार को मुलाकात की. रामदास आठवले ने कहा कि मारपीट के आरोपियों के खिलाफ 306-307 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए लेकिन उन लोगों के ऊपर बहुत हल्के केज दर्ज किए गए थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम न्याय चाहते हैं.
रामदास अठावले ने कहा कि मदन शर्मा पर इतना हमला हुआ, हत्या के प्रयास का केस लगना चाहिए था, लेकिन सरकार इनकी है इसलिए पुलिस पर दबाव लाकर मुकदमा लगाया. नौसेना के अधिकारी पर इस तरह हमला करना अच्छी बात नहीं है, उन्हें पुलिस में जाना चाहिए था. लेकिन इस तरह गुंडागर्दी करना शिवसेना की आदत है.
वहीं शिवसैनिकों की मारपीट का शिकार बने पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. मदन शर्मा ने कहा कि अगर सीएम उद्धव कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें और जनता से माफी मांगे.
मदन शर्मा ने कहा कि मुझे शिवसेना के कमलेश कदम ने धमकी दी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे से कहूंगा कि अगर आप सरकार नहीं चला सकते हैं तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए. जनता को अपना सरकार चुनने दीजिए. जो कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करे.'
दूसरी ओर, इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र बहुत बड़ा राज्य है. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. आपको पता है कि यूपी में कितने एक्स सर्विसमैन पर हमला होता है? लेकिन रक्षा मंत्री उन्हें फोन नहीं करते. मेरी सरकार का मानना है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर हमला नहीं होना चाहिए.