scorecardresearch
 

'बाबरी विध्वंस पर गर्व...', उद्धव गुट के नेता ने किया पोस्ट, सपा ने कर दिया MVA से अलग होने का ऐलान

सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एक समाचार पत्र में एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों को बधाई दी गई थी. उनके (उद्धव ठाकरे) सहयोगी ने भी मस्जिद के विध्वंस की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. हम एमवीए छोड़ रहे हैं

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी. (PTI Photo)
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी. (PTI Photo)

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को घोषणा की कि वह शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद के विध्वंस और एक समाचार पत्र में छपे उससे संबंधित विज्ञापन की तारीफ करने के बाद विपक्षी गठबंधन एमवीए से बाहर निकलने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं.

सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, 'शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एक समाचार पत्र में एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों को बधाई दी गई थी. उनके (उद्धव ठाकरे) सहयोगी ने भी मस्जिद के विध्वंस की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. हम एमवीए छोड़ रहे हैं. मैं इस संबंध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं.' अबू आजमी ने कहा, 'अगर एमवीए में कोई ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनमें क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?'

समाजवादी पार्टी का यह कदम बाबरी मस्जिद विध्वंस पर सेना (यूबीटी) एमएलसी मिलिंद नार्वेकर की पोस्ट के जवाब में आया है. नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर अपने X हैंडल से पोस्ट की और कैप्शन में शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे का यह कथन भी लिखा है, 'मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया.' नार्वेकर द्वारा पोस्ट किए गए कार्ड में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनकी तस्वीरें भी शामिल थीं.

Advertisement

हाल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने एकतरफा मुकाबले में महा विकास अघाड़ी (MVA) पर निर्णायक जीत हासिल की. महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीटें जीतीं. इस बीच, एमवीए केवल 46 सीटें हासिल करने में सफल रही. इसमें उद्धव सेना ने 20, शरद गुट की एनसीपी ने 0 और कांग्रेस ने कुल 16 सीटों का योगदान दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement