महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साहूकारों द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़न के कारण एक 45 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे को जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि शख्स खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था.
पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि चिखली इलाके के वैभव हांडे नाम के शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस घटना पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनकी पहचान संतोष कदम, सुरेखा कदम, संतोष पवार और जावेद खान के रूप में हुई है.
'एक बेटे को रिश्तेदार के घर भेज दिया था'
वैभव ने इस घटना को अंजाम देने से पहले अपने 14 साल के बेटे को एक रिश्तेदार के घर भेज दिया था और उसके फोन पर शुक्रवार की रात एक नोट भेजा, जिसमें पूरी घटना का विवरण दिया गया था. वैभव ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने सुबह अपनी पत्नी शुभांगी हांडे (36) और 9 साल के बेटे को नींद की गोलियां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद वैभव ने अपने फ्लैट में पंखे से लटक कर जान देने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जारी किया क्राइम का आंकड़ा... बीते साल के मुकाबले क्राइम रेट में आई मामूली गिरावट
अगले दिन सुबह रिश्तेदार के यहां गए किशोर ने अपने पिता के द्वारा भेजा गया वो संदेश पढ़ा, जिसमें घटना की जानकारी दी गई थी. यह नोट पढ़ते ही वो घबरा गया और उसने आनन-फानन में अपने पड़ोसियों को फोन किया. अधिकारी ने बताया कि जब पड़ोसियों के बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को फोन किया.
मामले की जांच की जा रही है
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह संदेश पढ़ने के बाद किशोर घबरा गया और उसने अपने परिवार के बारे में जानने के लिए अपने पड़ोसियों को फोन किया. अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब पड़ोसियों को बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को फोन किया.
यह भी पढ़ें: वडोदरा में चोरों का गैंग अरेस्ट, 3 पीढ़ियों से कर रहे क्राइम...अंबानी के मेहमान तक थे निशाने पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस घर के अंदर गई चो वैभव को जीवित पाया. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वैभव हांडे ने बताया कि आरोपी संतोष कदम और सुरेखा से 10 प्रतिशत की मासिक ब्याज दर पर 6 लाख रुपये और 2 लाख रुपये उधार लिए थे. उसने जावेद खान से भी अधिक ब्याज पर 4 लाख रुपये लिए थे.