scorecardresearch
 

'तुम्हारा खून पिऊंगा...', बोलकर लड़के ने गले पर काटा, गुस्साए दोस्त ने कर दी हत्या

पूणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में एक दोस्त ने खून पीने की इच्छा जताते हुए अपने दोस्त की गर्दन पर काट लिया. पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा. मगर, कुछ घंटे बाद वो आरोपी के पास गया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

महाराष्ट्र के पूणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दोस्त ने खून पीने की इच्छा जताते हुए अपने दोस्त की गर्दन पर काट लिया. पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा. इसके कुछ घंटे बाद वो आरोपी के पास पहुंचा और उसकी हत्या कर दी.

दरअसल, मामला पूणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ का है. यहां चार दोस्त शराब पीने बैठे थे. तभी एक दोस्त इस्ताक खान ने अपने दूसरे दोस्त राहुल से उसका खून पीने की इच्छा जताई. इस वजह से दोनों के बीच बहस हो गई. तभी इस्ताक ने उस पर हमला कर दिया. उसने राहुल के गले पर काटा और उसका खून पीने की कोशिश की. 

तुम मेरा खून पियोगे, मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा

इसके बाद राहुल किसी तरह खुद को वहां से भागा. हालांकि, वो घायल हो गया था. मगर, घटना के कुछ घंटे बाद वो इस्ताक के पास पहुंचा और कहा, तुम मेरा खून पियोगे? मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा. ऐसा कहते हुए उसने इस्ताक पर पत्थर से वारकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में इंस्पेक्टर राजेंद्र निकालजे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी राहुल लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ पांचाल मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल)

Advertisement
Advertisement