scorecardresearch
 

Pune: बेटे से झगड़े पर बदमाश ने नाबालिग लड़कों को बेरहमी से पीटा, आरोपी किशोर भेगड़े गिरफ्तार

पुणे के गहुंजे स्थित लोढ़ा सोसाइटी में एक सराय अपराधी ने बेटे के झगड़े को लेकर नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी किशोर भेगड़े, पूर्व विधायक बापू भेगड़े का भतीजा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है और कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.

Advertisement
X
युवक ने नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा (Photo: Screengrab)
युवक ने नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा (Photo: Screengrab)

पुणे के गहुंजे इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सराय अपराधी ने बच्चों के मामूली झगड़े को लेकर नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई कर दी.

यह मामला लोढ़ा सोसाइटी का है, आरोपी किशोर भेगड़े, मावल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके बापू भेगड़े का भतीजा है. बताया गया है कि उसके बेटे और उसके दोस्तों के बीच सोसाइटी के क्लब हाउस में खेलते समय मामूली बहस हो गई थी.

बच्चों के मामूली झगड़े में बदमाश ने नाबालिग को पीटा

जब किशोर भेगड़े को इस झगड़े की जानकारी मिली, तो वह गुस्से में बच्चों के पास पहुंचा और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चों के पेट और शरीर पर बुरी तरह वार कर रहा है।

घटना के बाद एक 15 वर्षीय लड़के के परिजनों ने शिरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने किशोर भेगड़े के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

एसीपी बालासाहेब कोपनर ने बताया कि किशोर भेगड़े एक सराय अपराधी है. उस पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement