महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. सबसे बड़ी बात इस हत्या को अंजाम उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक कक्षा 9वीं के छात्र ने दिया है. जिसे उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने 100 रुपये की सुपारी दी थी.
जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के दौंड तालुका के एक स्कूल की है. घटना को लेकर प्रिंसिपल व क्लास टीचर सहित एक शिक्षिका के खिलाफ दौंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि हत्या से पहले छात्रा ने कक्षा अध्यापक से एक शिकायत भी की थी. जिसमें उसने कहा था कि उसकी कक्षा के एक छात्र ने अपने माता-पिता के जाली हस्ताक्षर किये हैं.
यह भी पढ़ें: इंदौर में स्पेशल आर्म्ड फोर्स के इंस्पेक्टर की हत्या, सड़क पर लाश मिलने से हड़कंप, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस
हालांकि, जाली हस्ताक्षर करने वाले छात्र को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह गुस्सा हो गया. साथ ही छात्र को यह भी डर सताने लगा है कि जाली हस्ताक्षर की बात अन्य लोगों को पता चल जाएगी. इससे गुस्साए छात्र ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को छात्रा की रेप करने के बाद हत्या करने की सुपारी दी.
छात्रा की शिकायत को शिक्षकों ने कर दिया था नजरअंदाज
सुपारी की जानकारी एक अन्य छात्रा ने पीड़िता को भी दी थी. जिसके बाद इसकी जानकारी मुख्य अध्यापक को दी गई थी. लेकिन मुख्याध्यापक और बाकी शिक्षकों ने इस घटना को नजर अंदाज करते हुए टाल दिया था. इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने घर पर दी. पीड़िता के पिता ने भी मामले की जानकारी लेने के लिए कक्षा शिक्षक, पर्यवेक्षक और प्रधानाचार्य से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया.
फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल पवार ने एक महिला सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को जांच का आदेश दिया है. हालांकि, छात्र ने अपने ही माता-पिता का जाली हस्ताक्षर क्यों किया था? इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.