पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में दिवाली के मौके पर सड़क पर पटाखे फोड़ रहे 35 वर्षीय युवक की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दिवाली के मौके पर सोहम पटेल अपने परिवार के साथ रावेत में फेलिसिटी सोसाइटी के सामने पटाखे फोड़ रहे थे. तभी सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार ने सोहम पटेल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पुणे में हाइवे पर आपस में भिड़ी एसटी बसें, दो की मौत, 64 घायल
दिवाली की दिन घटना से पटेल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस चालक को नहीं पकड़ पाई है. हालांकि रावेत पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है.
वीडियो में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसाइटी के बाहर कई लोग पटाखा फोड़ रहे थे. इस दौरान सोहम पटेल भी अपने परिवार के साथ सोसाइटी के बाहर पटाखे फोड़ने पहुंच गए. वीडियो में देखा भी जा सकता है कि सोहन लाल कुर्ते में नजर आ रहे हैं. पटाखे फोड़ने के दौरान वह सड़क किनारे खड़े हुए थे. इस दौरान ब्लैक कलर की तेज रफ्तार कार आई गई और उन्हें कुचलते हुए चली गई.
यह भी पढ़ें: पुणे के पोर्श कार केस में ससून अस्पताल के 3 कर्मचारियों पर चलेगा मुकदमा, पुलिस को सरकार से मिली इजाजत
वहीं, उनके बगल पटाखा फोड़ रहे अन्य लोगों की नजर पड़ी तो वो दहशत में आ गए. जिसके बाद पीला कुर्ता पहने एक व्यक्ति ने उनकी डेडबॉडी को सड़क के किनारे किया. जबकि एक्सीडेंट के बाद कार सवार फरार हो गया.