scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर ड्रग्स का प्रचार करना पड़ा भारी, पुलिस ने 3 युवकों और एक नाबालिग को किया गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर ड्रग्स लेने और उसका प्रचार करने वाले वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. एंटी नारकोटिक्स सेल ने बेलापुर में जाल बिछाकर इन्हें पकड़ा और 18 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत ₹5.4 लाख है. आरोपियों को 11 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

नवी मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर ड्रग्स सेवन और उसे बढ़ावा देने वाले वीडियो को वायरल करने के आरोप में तीन युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. यह मामला 5 मार्च को सामने आया जब इन चारों ने ड्रग्स का सेवन करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 5 मार्च की शाम करीब 5 बजे बेलापुर इलाके में संतोष कांबले (22), सलमान दौला (29), सनी कांबले (24) और एक नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की. इस वीडियो में वे खुलेआम ड्रग्स का सेवन कर रहे थे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे थे. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नवी मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल हरकत में आ गई और तुरंत जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

एंटी नार्कोटिक्स सेल ने गुप्त सूत्रों से जानकारी जुटाई कि ये चारों बेलापुर इलाके में दोबारा ड्रग्स खरीदने आने वाले हैं. पुलिस ने सात मार्च को बेलापुर में जाल बिछाया और चारों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने 11 मार्च तक के लिए उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया. 

Advertisement

ड्रग्स की बरामदगी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट 1985 की धारा 8(क), 21(ब) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 ग्राम हेरोइन भी बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं, नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे नशीली दवाओं से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement