मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मनजीत कुमार गौतम (उम्र 35) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई के साकीनाका इलाके में रहता है.
मामला मंगलवार दोपहर का है, जब आरोपी ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर यह धमकी दी कि वह दोपहर 2 बजे मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा. कॉल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा को तत्काल कड़ा कर दिया गया और कॉल की गंभीरता को देखते हुए MIDC पुलिस थाने ने मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने कोर्ट में फिर दायर की याचिका, परिवार से बात करने की मांगी इजाजत
पुलिस ने कॉल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया. पूछताछ में उसने धमकी की बात कबूल कर ली है. हालांकि धमकी महज अफवाह साबित हुई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
मुंबई में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि इससे पहले मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में बम की धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया था. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने स्कूल परिसर में पहुंची और जांच शुरू की थी. ईमेल में अफजल गैंग की तरफ से बम रखने का दावा किया गया था. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और हर संदिग्ध गतिविधि की गहनता से जांच की थी. मगर, जांच की खबर अफवाह साबित हुई थी.