महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मूसलाधार बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ. हदगांव तहसील के वरवट गांव में मां, बेटी और भतीजी की नाले में बहने से मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को हुआ जब तीनों खेत से घर लौट रही थीं. गांव के पास अचानक नाले में पानी आ गया और तीनों उसमें बह गईं.
मृतकों की पहचान अरुणा बलवंत शकरगे (35), उनकी बेटी दुर्गा बलवंत शकरगे (10) और भतीजी समीक्षा विजय शकरगे (7) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही हदगांव की तहसीलदार सुरेखा नांदे, पुलिस निरीक्षक उमाकांत पुणे और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर तलाश शुरू की और घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर तीनों के शव मिले.
नाले में बहने से तीन की मौत
समीक्षा तीसरी कक्षा की छात्रा थी और श्री गणेश गिरि शिक्षा महोत्सव की तैयारी के लिए आंगनवाड़ी जाती थी. गांव में इस हादसे से मातम पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि यह घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी
हदगांव के शिवसेना विधायक बाबूराव कदम ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को देंगे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. यह घटना न केवल दुखद है बल्कि प्रशासन के लिए भी चेतावनी है.
(रिपोर्ट- कुंवरचंद मंडले)