यूपी के गोरखपुर में मझगवां गांव के पास राप्ती नदी में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान 22 साल के रितेश प्रजापति और 18 साल के अरमान के रूप में हुई है, जो कनैल गांव के रहने वाले थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, बुधवार को रितेश और अरमान अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे. इस दौरान नदी में तेज बहाव के कारण दोनों युवक पानी में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धार के चलते वो असफल रहे.
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और गुरुवार सुबह दोनों के शव बरामद किए गए.
एसडीआरएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि नदी में बहाव बहुत तेज था, जिससे बचाव कार्य में काफी कठिनाई हुई. दोनों युवकों के शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में मातम छा गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मझगवां गांव के पास हर साल डूबने की घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ना तो नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगे हैं, और ना ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.