महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मंगलवार को एक 28 वर्षीय रेस्तरां मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल रेस्तरां मालिक की हत्या क्यों की गई, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मंगलवार तड़के एक 28 वर्षीय रेस्तरां मालिक की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि घटना अंबाझरी पुलिस थाना क्षेत्र में एक कैफे के पास रात 1.20 से 1.30 बजे के बीच हुई. हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: मर्डर, धमकी और जबरन वसूली जैसे 30 केस, पुलिस ने हथकड़ी लगाकर निकाली हिस्ट्रीशीटर की परेड और...
अंबाझरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोशा रेस्तरां के मालिक अविनाश राजू भुसारी कैफे के सामने अपने मैनेजर के साथ बैठे थे और आइसक्रीम का आनंद ले रहे थे, तभी चार अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल और मोपेड पर सवार होकर वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनमें से एक ने भुसारी पर कथित तौर पर चार राउंड गोलियां चलाईं और फिर अपने साथियों के साथ मौके से भाग गए.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.