scorecardresearch
 

Nagpur: शक की वजह से हुई थी महिला डॉक्टर की हत्या, पति और देवर गिरफ्तार

नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल में तैनात महिला डॉक्टर अर्चना राहुले की हत्या उसके पति और देवर ने मिलकर की. पहले किसी बाहरी व्यक्ति पर शक जताया गया, लेकिन मोबाइल CDR जांच में पति का अपराध सामने आया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल में तैनात महिला डॉक्टर अर्चना राहुले की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्या को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उसके पति और देवर ने मिलकर दिया.

Advertisement

अर्चना नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर पद पर कार्यरत थी, जबकि उसका पति रायपुर के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर है. वह अपनी पत्नी अर्चना पर शक करता था, इसी शक में वह रायपुर से नागपुर पहुंचा और अपने भाई राजू राहुले के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी.

महिला डॉक्टर की हत्या में बड़ा खुलासा 

हत्या के बाद अर्चना के पति ने किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने का शक जताया था. लेकिन पुलिस जांच में जब मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले गए तो सच्चाई सामने आ गई. CDR की जांच से पता चला कि हत्या में अर्चना का पति डॉक्टर अनिल राहुले और उसका भाई राजू राहुले शामिल हैं. 

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र का है. डीसीपी रश्मिता राव (झोन-4, नागपुर पुलिस) ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी पति और देवर को किया गिरफ्तार

बता दें, आरोपी पति ने 9 अप्रैल को अपनी पत्नी की हत्या की थी और शव को घर पर ही छोड़कर रायपुर चला गया था. शनिवार (14 अप्रैल) को घर लौटने पर दरवाजा खोलते ही अनजान होने का नाटक किया. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उसने पत्नी की हत्या का आरोप लगाया था. डॉक्टर अर्चना राहुले मेडिकल अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर थीं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement