नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की नृशंस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। महिला के दोनों तलवों में 9 कीलें ठोकी गई थीं और शव सड़क किनारे खेत में फेंका गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए कई पहलुओं से जांच की जा रही है।